नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Crypto Journey में।

Binance Coin (BNB) Binance Cryptocurrency एक्सचेंज का मूल टोकन है। ये जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था और तब से यह बाजार में सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में से एक बन गया है। BNB का उपयोग ट्रेडिंग और withdrawal fees सहित, Binance एक्सचेंज पर शुल्क का भुगतान करने के लिए किया जाता है। बाइनेंस कॉइन तथा एक एक्सचेंज भी है यह क्रिप्टो करेंसी को खरीदने तथा बेचने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा खुद का टोकन भी इस एक्सचेंज में लिस्टेड है। जिसे हम अन्य क्रिप्टोकरंसी की तरह ही खरीद और बिक्री कर सकते हैं।