नए इन्वेस्टर वो होते है जिसे हाल ही में किसी न्यूज़ या यूट्यूब वीडियो देख कर क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने का मन बनाते है । नए लोग क्रिप्टो के उतार चढ़ाव के बार में अनभिज्ञ होते है । अक्सर नए लोगो का इस दिशा में जुड़ने का मुख्य कारण क्रिप्टो में तेजी आने का तथा इस तरह के तेजी का अफवाह न्यूज सुनने का कारण भी होता है। इन्हे लगता है अब बस हम भी जल्द से जल्द इन्वेस्ट कर दे तो हमे भी मुनाफा हो जाएगा या लखपति, करोड़ पति का सपने देखने लगते है।
क्रिप्टो मार्केट को बिना जाने कर देते है इन्वेस्ट।
नए इन्वेस्टर बिना कुछ जांचे परखे किसी भी Cripto Coin मे इन्वेस्ट कर देते है। जिस क्रिप्टो के बारे में हो हल्ला मचाया गया हो फर्जी न्यूज़ या किसी आनेवाले इवेंट को लेकर न्यूज सुन कर इन्वेस्ट कर देते है पर वो समय आने पर अचानक ही मार्केट डाउन चली जाती है। कभी कभार मार्केट ऊपर भी जाति है पर और मुनाफा के चक्कर में नए इन्वेस्टर इसका लाभ नहीं ले पाते है।
दुखी होकर कर Cripto Sell कर देते है।
नए इन्वेस्टर बहुत जल्द ही क्रिप्टो के नीचे जाने से परेशान हो जाते है और अपना Cripto घाटे में बेच कर निकल जाते है। फिर जब Cripto ऊपर जाता है तो लगता है अब ठीक हो रहा है फिर इन्वेस्ट कर देते है यही बार बार करने की वजह से अपना सारा पैसा खो देते है।
एक साथ पूरा पैसा का Cripto लेना।
क्रिप्टो में नए लोग आते है, तो जो भी पैसे का इन्वेस्ट करते है पूरा का पूरा एक साथ कर देते है। इससे मार्केट नीचे चला जाता है तो फिर से खरीद नही पाते और पैनिक सेल कर देते है।